Top 10 Grooming Tip's For Men's (june 2019) in hindi
Grooming Tip's For Men's
(ग्रूमिंग टिप्स फॉर मेन्स)
(ग्रूमिंग टिप्स फॉर मेन्स)
Grooming Tip's For Men's |
नमस्ते दोस्तों, ये Article एक बहुत ही जबरदस्त और जानकारी वाला होने वाला है, क्योंकि अगर आप एक लड़के/मर्द हैं तो आपके लिऐ आपकी well Groomed personality ही सबसे बड़ा हथियार होती है ।
Why Grooming is important ( ग्रूमिंग क्यों जरूरी है ) -
अगर हम चाहते हैं कि हमारे दोस्त, लाइफ पार्टनर और Employee's ऐसे लोग हो जो कि दिल से जितने साफ और अच्छे हों, उतने साफ और अच्छे बाहर से भी हों।
तो हमारे चारों ओर के लोग भी यही Same Concept रखते हैं । कोई भी गन्दे इंसान के पास नहीं आना चाहेगा।
इसके अलावा ये हमारी Health and appearance को भी प्रभावित करता है ।
इसलिऐ Personal Grooming एक बहुत जरूरी विषय है और हम सभी को Well Groomed रहना चाहिऐ ।
लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं । जिसकी वजह से वो एक Handsome man नहीं कहलाते हैं ।
ये हैं Grooming Tip's for men's, तो चलिऐ जान लेते हैं कुछ Amazing Grooming Tip's -
1. Proper shaving - हम लड़कों में proper shaving routine को follow करने वाले बहुत ही कम लोग होते हैं ।
Proper Shaving Guidence |
लेकिन किसी को भी patchy beard देखना पसंद नहीं होता है, या तो आप अपनी beard को maintain करके रखें, अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो clean shave look को रखें ।
ये बहुत ही classy and evergreen look होता है । इसके साथ ही ये आपको एक High personality Look भी provide करेगा ।
लेकिन अगर आप Beard रखना चाहते हैं तो आपको अपने Cheek bone's and jawline Area's पर shaving करते हुए Beard की charm बढ़ानी चाहिऐ ।
Beard Care |
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिनको full Beard चाहिऐ तो नीचे comment करें, साथ ही नीचे मैनें एक Proper shaving routine दिया है जो आप लोग follow कर सकते हैं -
Best Shaving Routine -
- Take a lukewarm shower to open up your skin pores
- Apply a good quality shaving foam
- Choose a Very safe and advance shaving razor
- Follow the opposite direction of your facial hair growth and go gentle with it
- after completing it, apply a Aftershave on your skin for shrink up your pores
- You can do fashwash if you want
बेस्ट शेविंग रोटीन -
- अपनी त्वचा के छिद्रों को खोलने के लिए गुनगुने पानी का शावर लें ।
- एक अच्छी गुणवत्ता के शेविंग फोम का उपयोग करें ।
- एक बहुत ही सुरक्षित और सही शेविंग रेजर को चुनें ।
- शेविंग करते समय अपने चेहरे के बालों के विकास की विपरीत दिशा का पालन करें और इसे कोमलता से करें ।
- इसे पूरा करने के बाद, अपनी त्वचा पर एक आफ़्टरशेव लगाये ये अापके त्वचा के पोर्स को सिकुड़ने के लिए जरूरी है ।
- आप फेसवॉश भी कर सकते हैं यदि आप चाहते हैं तो ।
2. Clean Nail's ( साफ नाखून ) -
ये एक बहुत ही minor सा Grooming Tip है, लेकिन इसका impact बहुत ही बड़ा होता है ।
आपके लुक पर भी और आपकी सेहत पर भी, इसलिऐ आपको अपने नाखून अच्छे से Trim करते रहना चाहिऐ ।
Nail Trimmer's |
इसके अलावा उनकी सफाई पर भी हर दो दिनों में ध्यान देते रहना चाहिऐ ।
इन अच्छी बातों को आपको अपनी आदत में लाना जरूरी है ।
3. Groomed and healthy hair's -
Skin के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली चीज़ है तो वो हैं आपके बाल, इसलिऐ आपको अपने बालों का खास ख्याल रखना चाहिऐ ।
इसके अलावा Skin के बाद बाल ही हमारे शरीर का हिस्सा हैं जिन पर सबसे ज्यादा अत्याचार रोजमर्रा के जीवन में होता है ।
इसलिऐ आपको अपने Haircut से लेकर Health तक सभी बातों का ख्याल रखना जरूरी है ।
- अगर आपके बालों की length ज्यादा है तो आप हर 4-5 हफ्तों में या उससे भी कम समय में hairset or haircut के लिऐ जा सकते हैं ।
- ये आपके ऊपर Depend करता है, आपको जब भी अपने बाल unmanageable लगने लगे या फिर जिस भी Hairstyle को आप रखते हैं वो बिगड़ने लगे उस वक्त आपको Haircut लेना चाहिऐ ।
इसके अलावा आपको कब shampoo करना चाहिऐ, कब conditioner करना चाहिऐ, कौनसा Hairoil कब और कैसे use करना चाहिऐ, इस सब पर मैनें एक detailed लेख लिखा है जिसे आप यहाँ Click करके पढ़ सकते हैं -
BEST HAIR CARE ROUTINE
4. inline and shaped eyebrows -
Unibrow's |
अपनी Eyebrows की care करना एक ऐसा काम है जो कि आपको लड़कियों जैसा दिखायेगा, ये कहना है हमारे देश के ज्यादातर लड़कों का, जो कि पूरी तरह गलत है ।
हमारा देश एक ऐसी जगह है जहाँ हर 2 में से 1 व्यक्ति को Unieyebrow होते हैं मतलब Eyebrows का जुड़ा और बहुत unmanageable होना ।
लड़कियां तो अपनी Eyebrows की केयर करती हैं पर लड़के फिर भी जंगली बनकर घूमते हैं ।
अगर आप salon जाकर अपनी eyebrows नहीं बनवाना चाहते हैं तो एक Plucker ले आयें और उससे अपनी eyebrows को shape में सेट करें ।
इससे ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा कि आपने eyebrows बनवायीं हैं साथ ही आपका जंगली लुक, Handsome and well Groomed Look में बदल जायेगा ।
5. Secondary Facial Hair -
मर्दों में अक्सर कई Secondary Facial Hair देखने को मिलते हैं ।
जैसे उनके कान के ऊपर आने वाले बाल, नाक के बाल ।
दुनिया मैं ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ आप किसी Occasion में ऐसे बालों को लेकर जायें और लोग आपको Admire करें ।
In Short अगर आप लोगों को अपने से दूर नहीं भगाना चाहते हैं, आकर्षक दिखना चाहते हैं तो अपने Secondary Facial Hair's को समय - समय पर हटाते रहें ।
ये बहुत ही जरूरी Grooming Tip है ।
6. Neet & Clean shoe's ( साफ जूते ) -
जब भी हम किसी जगह जाते हैं तो लोगों का ध्यान हमारे जूतों पर सबसे पहले जाता है और इसलिऐ हमें उनका खास ख्याल रखना चाहिऐ ।
clean shoe's |
आप कुछ और करें न करें पर बाहर जाते वक्त और घर वापस आकर अपने जूतों को साफ जरूर करें ।
जिससे वो नये जैसे लगें और आपके लुक को भी नया बना कर रखें।
7. Gentlemanly dressing -
आपको अपने बाकी सभी फैशन के सामान के साथ - साथ अपने ड्रेसिंग को भी Improve करना सीखना चाहिऐ ।
अतरंगी बनकर न घूमें, अब आपको Mature dressing की ओर ध्यान देना चाहिऐ ।
जो आपको एक तरह से Well dressed & Well groomed दिखायेगा ।
8. Using cologne & deodorant -
Davidoff cool water |
अापकी रोज़ाना की जिन्दगी में ये Tip आपके लिऐ Golden Tip साबित होगी ।
अगर आप इसे अपने आप पर लागू करेंगे तो लोग जरूर आपसे आकर्षित होंगे ।
अगर आपको Deodorant लेना है और आप confused हैं तो आप हमारा Deodorant Review देख सकते है -
BEST DEODORANT'S IN YOUR BUDGET
इसके अलावा दिन के समय के लिऐ आप कोई Elegant and thin smelling Cologne लें और Night time occasions के लिऐ sharp and masculine body cologne लें ।
अगर परफ्यूम्स के बारे में और भी जानना चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बतायें ।
Golden point - आपको अपने Mouth odor पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है, इस बारे में हमेशा सतर्क रहें ।
9. Skin care ( त्वचा की देखभाल ) -
आपको अपने बालों की तरह ही अपनी त्वचा का भी खास ख्याल रखना चाहिऐ ।
जरूरी नहीं है कि सिर्फ लड़कियाँ ही ये कर सकती हैं, अपनी त्वचा के स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी है ।
अापको एक Everyday skin care routine Follow जरूर करना चाहिऐ ।
अगर आप इस बारे में detailed जानकारी चाहते हैं तो यहाँ Click करें - Best Skin Care Routine
आपको Mother Nature पर सबसे ज्यादा भरोसा करना चाहिऐ और Natural Care को Follow करना चाहिऐ ।
10. Preparing A Grooming Kit -
आपको अपने Shaving razors से लेकर Trimmers जैसे सभी Grooming equipments and products की एक Kit बनानी चाहिऐ ।
जिससे आप कोई भी Grooming Hebit भूलें न और आपके Products and equipments एक जगह Well managed रहें ।
इसके अलावा अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ज्यादा Travel करते हैं तो ये आपके लिऐ बहुत जरूरी है ।
सभी चीज़ों को साथ लेकर घूमने से ज्यादा आसान अपने Kit bag को Carry करना होगा ।
तो इन सभी बातों को Follow कीजिऐ और खुद को Improve होते हुए देखिऐ ।
अगर आप Grooming के बारे में ऐसे और भी Articles पढ़ना चाहते हैं तो आप कमेंटबॉक्स में बतायें साथ ही Fashion - dressing, personality development, life skill's, self improvement, personal care से जुड़े अगर आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप कमेंट्स में पूछ सकते हैं, आप मेरे social handles पर आकर भी मुझे Direct message कर सकते हैं, मैं आपका जवाब जरूर दूंगा ।
अगर आपको ये जानकारी useful लगी तो इसे share करें, Thank you ❤
Comments
Post a Comment