Top 09 best premium Perfume's For indian Men In Hindi ( 2019 )

Best premium perfumes for Indian men -

best perfumes for men in 2019

र आकर्षक personality में आकर्षक लुक के साथ ही कुछ ऐसे Factors होते हैं जो Directly Or Indirectly लोगों पर आपकी छाप छोड़ते हैं ।

जिनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आपका Body Odor होता है, दुनिया बहुत थोड़े ही लोग ऐसे होते हैं जिनका अपना खुद Body odor अच्छा होता है ।

लेकिन अगर आप उन बहुत थोड़े में नहीं आते हैं तो आपको अपने लिऐ Deodorants का Use जरूर करना चाहिऐ, जिस पर एक बहुत Detailed Article यहाँ Already available है, जिसमें Best Or cheap deodorants आपके लिऐ available हैं  - best deo for man in india with price


लेकिन deodorants सिर्फ short time options होते हैं अगर आप कोई Long lasting, premium और Quality वाला प्रोडक्ट लेना चाहते हैं, तो Perfumes Or Colognes आपके लिऐ ही हैं ।

यहाँ Best premium perfumes for indian men, के According Best cologne collection रखा गया है ।


लेकिन उससे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि मूलतः Perfumes कितने प्रकार के होते हैं ।

Types of perfumes ( परफ्यूम्स के प्रकार ) -

मूलतः Perfumes Or Colognes तीन प्रकार के होते हैं -


1. EDC ( Eau De Cologne ) -

इनमें pure Aromatic Perfume की मात्रा सबसे कम, लगभग 2% - 6% तक होता है ।


2. EDT ( Eau De Toilette ) -

इस प्रकार के Fragrances में Pure Aromatic Perfume की मात्रा mediocre यानि लगभग 5% - 15% तक होती है ।


3. EDP ( Eau De Parfume ) -

इनमें Perfume की मात्रा सबसे ज्यादा होती है जो लगभग 10% - 20% तक होती है ।


           आपने अक्सर Perfumes Or Colognes की Bottles पर EDC, EDT या EDP लिखा देखा होगा । वो यही दर्शाता है कि आपका Perfume कौनसी category का है । EDC, EDT और EDP में से EDP सबसे अधिक Long lasting होते हैं ।


इसके अलावा अगर वो अच्छे ब्रांड के हैं तो उतने ही महंगे भी होते हैं ।


तो परफ्यूम्स के प्रकार जानने के बाद अब उस हमारे Recommendations यानि Best premium perfumes for Indian men की ओर चलते हैं -


Best Premium Perfumes / colognes for indian men ( बेस्ट प्रीमियम परफ्यूम्स / कोलॉन्स फॉर इंडियन मेन )  -

इस लिस्ट में क्वालिटी और बजट दोनों को ध्यान में रखते हुए Perfumes को रखा गया है, सभी अपने - अपने Price zone के बेस्ट perfumes Or colognes हैं -


(1) David-Off Cool water ( डेविड-ऑफ कूल वॉटर ) -

Price - 3600/-
Quantity - 75 ml.

Davidoff cool water 


Davidoff cool water एक ऐसा Perfume है जो हमारे Indian weather और इतने High temperature के हिसाब से हमारा First recommendation है ।

Already ये India में एक बहुत Famous Perfume है, साथ ही ये एक पैसा वसूल Fragrance है, काफी Long lasting भी है ।

इसमें Icy Notes मिलते हैं, और Refreshing odor है ।
Overall ये वो पहला Perfume हो सकता है जिसमें आपको अपना investment करना चाहिऐ ।


(2) Lacoste essential ( लाकोस्टे ऐसेन्शियल ) -

Price - 2900 - 3000/-
Quantity - 125 ml.

Lacoste essential EDT 


Lacoste एक कपड़ों का ब्रांड है लेकिन इनके Premium colognes भी बहुत जबरदस्त होते हैं ।
ये वाला Perfume, EDT ( Eau De toilette ) वाली category का है और उस हिसाब से देखें तो ये काफी किफायती है ।


इसे आप पार्टीस् में पहन कर जा सकते हैं, ये बेस्ट पार्टी ऑप्शन है ।
इसलिऐ ये हमारा सेकेण्ड Recommendation है ।


(3) Dior Homme ( डियोर होम्मे ) -

Price - 9000/-
Quantity - 100 ml.

Dior homme


जैसा कि मैंने बताया था कि इस लिस्ट में आपके बजट के साथ - साथ क्वालिटी का भी ख्याल रखा गया है । तो यही है वो क्वालिटी प्रोडक्ट, Dior Homme. 
हाँ, इसकी प्राइज़ 100 ml के हिसाब से बहुत ज्यादा है लेकिन यकीन मानिऐ ये वो 100 ml है जो कम से कम 1 - 1.5 साल आराम से चलेगा, अगर आप इसका regular यूज़ करेंगे ।


क्योंकि ये बहुत ज्यादा Long lasting है, इसकी इस Quality का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे एक बार शरीर पर लगाने के बाद, कम से कम 3 - 4 दिनों तक इसकी सुगंध आपके शरीर पर रहेगी ।

ये एक परफेक्ट परफ्यूम है, साथ ही इसमें Citrus vibes और Fruity Notes भी मिलते हैं ।

अगर अभी आपका बजट Allow नहीं करता है, तो कुछ महीने रूक जायें और एक अच्छे Quality Content में पैसे Invest करें ।


(4) CK - Eternity Now ( सीके - एटरनिटी नाओ ) -

Price - 6000/-
Quantity - 100 ml.

CK eternity now men


CK का Eternity Now, एक बहुत ही well balanced Fragrance है ।

इसमें बहुत ही Elegant सा aroma है, जिस वजह से ये एक बेस्ट ऑप्शन है, Formal Events के लिऐ ।

आप इसे रोजाना Office पहन कर भी जा सकते हैं ।

इसके अलावा ये Dates के लिऐ भी एक शानदार ऑप्शन है ।

एक बहुत ही Classy Fragrance इस Cologne में से आती है जो बहुत आकर्षक लगती है ।


(5) Armani Aqua Di Gio ( अरमानी एक्वा डी जियो ) -

Price - 7500/-
Quantity - 200 ml.

Aqua di gio 


अगर आप Perfumes की दुनिया से वास्ता रखते हैं तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपने Armani के Aqua Di Gio की Bottle को न देखा हो ।


जी, हाँ ये एक बहुत ही फेमस Perfume है और इंडिया में भी इसका बहुत ज्यादा नाम है ।

इसकी इतनी फेम का कारण इसकी Neutral Fragrance है, जिसे लोग Everyday Life में पहनना बहुत पसंद करते हैं ।

इसके साथ ही इसमें काफी Easy But Elegant Neutral Notes मिलते हैं ।
तो कुल मिला कर ये बहुत शानदार परफ्यूम ऑप्शन है, Everyday Wearing के लिऐ ।


(6) Ferrari Racing Red ( फरारी रेसिंग रेड ) -

Price - 2000 - 2500/-
Quantity - 75 ml.

Cars के शौकीन लोगों के लिऐ ये एक बहुत ही Primary ऑप्शन हो सकता है । क्योंकि Ferrari का नाम सुनते ही हमारी आंखों के आगे, Sport Cars आती हैं ।

लेकिन बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि Ferrari बहुत अच्छे Fragrances भी Manufacture करती है ।
तो अगर आप चाहें तो ये परफ्यूम भी Try कर सकते हैं ।


(7) Ralph Lauren Big Pony 4 ( राल्फ लॉरेन बिग पोनी 4 ) -

Price - 4900/-
Quantity - 125 ml
.

Ralph lauren


Ralph Lauren एक बहुत ही फेमस Cologne Brand है, इनके ज्यादातर Colognes काफी अच्छे होते हैं ।
उन सभी में से, ये एक बहुत ही Versatile Fragrance है ।

 Ralph Lauren की Big pony Series का ये सबसे बेस्ट Cologne है ।

इसमें Citrus, Orangy और Fruity Notes को डाला गया है ।
जिस वजह से कॉलेज, डेट और Day Time Occasions को ये अच्छे से कवर करता है ।


(8) David-Off Champion ( Dark version ) ( डेविड-ऑफ चैम्पियन ( डार्क वर्ज़न ) -

Price - 5900/-
Quantity - 90 ml.

एक और David-Off Brand का परफ्यूम इस लिस्ट में, क्योंकि ये बहुत ही परफेक्ट ऑप्शन है, Night Time Occasions के लिऐ ।

इसका एक Lighter version भी आता है, पर वो Basically एक Neutral Fragrance है, और हमने Already उससे अच्छे Neutral Fragrances इस लिस्ट में रखे हैं ।

इसका Fragrance एक Thick Fragrance है और इसलिऐ ये एक शानदार Night Time Option है ।
लेकिन अगर आप एक Gym Lover हो तो भी आप इसे या इसके Lighter Version को ले सकते हैं, क्योंकि इसका Bottle आता है एक बहुत ही Attractive, Dumble के Shape में ।


(9) Jaguar Classic Black ( जेग्वार क्लासिक ब्लैक ) -

Price - 1500/-
Quantity - 100 ml.

हमने Already Ferrari के Racing red को इस लिस्ट में शामिल किया हुआ है फिर भी एक और Car Brand का Perfume?

मुझे पता है, ये सवाल जरूर कई लोगों के मन में आया होगा, तो मेरे दोस्त ये Cologne एक बहुत ही Versatile Cologne है, साथ ही ये बजट ऑप्शन है ।

इससे सस्ता अगर आप कोई Perfume लेते हैं तो आप सिर्फ अपना पैसा Waste कर रहे हैं, उससे अच्छा आप 500/- एक Deodorant में डाल दीजिऐ ।

Classic Black मेरे कॉलेज/स्कूल वाले भाईयों के लिऐ Budget Friendly Option है ।


तो ये थे कुछ Best premium perfumes for Indian men इसके अलावा बहुत जल्दी हमारी Website पर Basics Of Perfumes पर भी Article आने वाला है ।

Perfume basics 


जिसमें Perfumes को पहनने के तरीके से लेकर Perfume खरीदते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिऐ, सभी Important Knowledge होगी ।
तो इस Website को Subscribe कर लें ।


अगर आप Perfumes के बारे में ऐसे और भी Articles पढ़ना चाहते हैं तो आप कमेंटबॉक्स में बतायें साथ ही Fashion - dressing, personality development, life skill's, self improvement, personal care से जुड़े अगर आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप कमेंट्स में पूछ सकते हैं, आप मेरे social handles पर आकर भी मुझे Direct message कर सकते हैं, मैं आपका जवाब जरूर दूंगा ।


अगर आपको ये जानकारी useful लगी तो इसे share करें, Thank you ❤

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Top 10 Grooming Tip's For Men's (june 2019) in hindi

Best shoes for boys - बॉयज शूज in hindi