best deo for man in india with price

best deo for man in india with price


मस्ते दोस्तों, आज फिर मैं एक बहुत जरूरी और अच्छे Topic पर बात करने वाला हूँ, जो कि है आपका Body odor, जी हाँ आपके Body से जो गंध जो smell आती है वो कहलाता है आपका Body odor और एक well groomed personality हासिल करने के लिऐ, ये बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम अपने bad body odor को control करें ।


इसलिऐ हमें Use करने चाहिऐ deodorants जो आपके शरीर से आने वाले bad smell को control करता है और करता है आपको deodorize, जिससे आप बनते हैं और भी ज्यादा attractive personality ।


तो शुरूआत करते हैं - best deo for man in india with price



तो  best deo for man in india with price  की बात करते हैं -


 हमारी इस लिस्ट में ज्यादातर deodorants बहुत ही cheap और budget friendly हैं क्योकिं मेरा मनना है हमें body sprays में ज्यादा पैसे नहीं डालने चाहिऐ, अगर कुछ हजार एक deo या body spray की bottle में invest कर रहे हैं तो उससे अच्छा कुछ और रूपये Add कर के एक अच्छा premium perfume लें ।


लेकिन हाँ, इस लिस्ट में कुछ ऐसे deodorants हैं सच में बहुत अच्छे, natural और long lasting हैं पर उसी हिसाब से उनका price भी है, इसलिऐ आपको अपने budget के हिसाब से जो deodorant पसंद आये आप उसे ले सकते हैं, ये अपनी - अपनी price category के Best deodorants  हैं ।

 best deo for man in india with price 


10. Remy latour ( French brand ) -

Price - 180/- 
Quantity - 200 m.l.

ये एक फ्रेंच कम्पनी का प्रोडक्ट है जो कि बहुत Amazing product है, इसे इस लिस्ट में इसलिऐ रखा गया है, क्योकिं इसकी Fragrance बिल्कुल यूरोप में बहुत पसंद किये जाने वाले cigarette flavor वाले high end premium perfumes से मिलती हुई है, ये एकदम cigarette की smell जैसी नहीं होती पर कुछ हद तक उसके जैसी smell करती है, इसके अलावा बहुत सारे इंडियन फैमस Brands भी इस flavor के perfumes and deodorants बनाते हैं पर ये एक Original Fragrance हैं, इस deodorant में काफी अच्छे से smokey note's मिलते हैं,

 ये उन लोगों के लिऐ Best option है जो Macho और high personality look चाहते हैं ।

ये उन ही लोगों पर अच्छे से सूट करेगा, जो एक दमदार personality रखते हैं ।


9. Set-wet charm avatar -

Price - 199/-
Quantity - 150 m.l.


ये एक बहुत ही फैमस इंडियन ब्रांड है जिसका नाम आपने जरूर सुना होगा, लेकिन Fragrances की दुनिया में इस Brand ने अभी शुरुआत की है

 जिसमें से इसका ये वाला product काफी अच्छा Day time option है  ।

इसकी fragrance बिल्कुल lemony हैं साथ ही बहुत ज्यादा sharp भी है जो कि Day time में आपको एक refreshing look देगी ।

Citrus fragrances पसंद करने वाले लोगों को ये बहुत पसंद आने वाला है ।

 इसकी fruity fragrance की वजह से इसे इस लिस्ट में 9th number पर रखा गया है ।


8. Nivia protect and care original -

Price - 199/-
Quantity - 150 m.l.


Deodorants के मामले में Nivia मेरी हमेशा से favorite brands में से एक रही है क्योंकि इसके Fragrances thin smelling होते हैं, उन्हीं में से ये एक deo है जो कि बहुत ही अच्छा product है क्योंकि ये बहुत ज्यादा clean or fresh smell देता है ।

अगर आप इसे use करेंगे तो definitely लोग आपको एक smart person के जैसे समझेंगे ।

ये बहुत clean thin smelling deodorant है जिसे आप office, gym या semiformal occasions में पहन सकते हैं ।


7. Jovan musk -

Price - 190/-
Quantity - 150 m.l.


ये भी एक ऐसी fragrance है जो यूरोपीयन देशों में बहुत पसंद किया जाता है ।

कस्तूरी मृग के पेट से आने वाली smell को ही इस deodorant में copy किया गया है जो बहुत अच्छा smell करता है ।

ये एक indian brand है साथ ही बहुत famous deodorants बनाता है जो cheap price में बहुत अच्छे quality के होते है ।

ये product भी एक musky smell देता है और एक Traditional feel देता है ।


6. Nivia men fresh active original -

Price - 190/-
Quantity - 150/-


ये एक और Nivia का deodorant है जो इस लिस्ट में रखा गया है क्योंकि ये एक gym deodorant है, इसका icy cold flavor आपको बहुत तगड़ा refreshment देता है ।


इसे लगाने के बाद आपको लगेगा जैसे आप अभी - अभी shower लेकर आये हैं ।

इसे ज्यादातर लोग gym के वक्त और sports के वक्त पहनना पसंद करते हैं ।

इन सभी qualities के अलावा Nivia के दोनों deodorants आपको 48 hours का protection देने का दावा करते हैं लेकिन मुझे ये बात बस हवा हवाई बातें लगी ।

 हाँ ये आपको कम से कम 7 - 8 hours तक protect करेगा और 10 - 12 hour's तक आपके body में इसकी खुशबू रहेगी जो कि सभी ordinary body sprays में सबसे ज्यादा है ।



5. Axe Dark temptation -

Price - 199/-
Quantity - 150 m.l.


Axe, One of the most famous इंडियन brand है इनका कहना है कि आप इनके deo लगायेंगे तो दुनिया की सारी लडकियाँ आपके पीछे भागने लगेंगी।


ये सब तो बस advertisement है लेकिन इनके सभी fragrances बहुत Thick or strong हैं पर सभी में से ये वाला flavor सबसे अच्छा है, क्योंकि ये chocolaty flavor का deodorant है और chocolate flavor पर Thickness बहुत ज्यादा Amazingly suit करती है ।


ये इस लिस्ट का Best night time deodorant है ।

ये आपको macho or manly look देगा और हो सकता है सभी तो नहीं पर दो - तीन लड़कियाँ सच में आपके पीछे आ जायें ।



4. Wild stone code titanium -

Price - 250/-
Quantity - 120 m.l.


Wild stone भी एक बहुत popular deodorant brand है और उनके सभी fragrances में से मुझे personally, wild stone code titanium  बहुत पसंद आया ।


ये बहुत ही sweet smelling body spray है इसमें gas का उपयोग नहीं किया गया है ।

इसकी खुशबू floral होने की वजह से ये एक unisex body spray है, इसे girl's भी use कर सकती हैं ।

ये party's के लिऐ best option है ।



3. Davidoff cool water deodorant -

Price - 170/-
Quantity - 200 m.l.


ये deodorant एक बहुत famous premium perfume - David off cool water का deodorant version है ।



                                           DAVID OFF COOL WATER PERFUME
                                                                  price - 4,575/- 

इसकी fragrance इंडियन weather को बहुत ज्यादा सूट करता है ।

इसलिऐ आप इसे Try कर सकते हैं ।


2. Chastity pour homme body spray -

Price - 240/-
Quantity - 200 m.l.


Chastity deodorant एक बहुत ही well balanced deodorant है । ये बहुत अच्छा smell करता है ।

इसकी fragrance बिल्कुल किसी perfume जैसी है इसलिऐ इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है ।

इसकी यही qualities इसे इस list में number- 2 deodorant बनाती हैं ।



और अब बारी ऐसे deodorants की जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं, हमने number - 1 position पर 2 deodorants को रखा है और ये दोनों ही सबसे ज्यादा Best हैं।


1. Vilvah & burst of happiness -

Price - vilvah (590) & burst of happiness (570)


जी हाँ, मुझे पता है इनकी price थोड़ी ज्यादा है पर यकीन मानिऐ इनकी qualities के लिऐ ये price बहुत कम है ।
ये दोनों natural deodorants हैं इसलिऐ ये cream form में आते हैं इसी वजह से ये सबसे ज्यादा long lasting deodorants हैं ।

इसके अलावा इनमें कोई भी preservative, harmful chemical और synthetic fragrance का use नहीं किया गया है ।

हमारी ओर से ये सभी ऐसे best deo for man in india with price  है जिनमें से 6-7 deodorants आपको और आपके budget को suit करेंगे ।


 best deo for man in india with price - 

अगर आप deodrants, perfumes और fragrances के बारे में ऐसे और भी Articles पढ़ना चाहते हैं तो आप कमेंटबॉक्स में बतायें साथ ही Fashion - dressing, grooming, personality development, life skill's, self improvement, personal care से जुड़े अगर आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप कमेंट्स में पूछ सकते हैं, आप मेरे social handles पर आकर भी मुझे Direct message कर सकते हैं, मैं आपका जवाब जरूर दूंगा ।


अगर आपको ये जानकारी useful लगी तो इसे share करें, Thank you ❤

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Best shoes for boys - बॉयज शूज in hindi

Top 09 best premium Perfume's For indian Men In Hindi ( 2019 )

Top 10 Grooming Tip's For Men's (june 2019) in hindi